‘दिल्ली के स्कूलों में शुरू हो योग’, सीएम केजरीवाल की योग दिवस पर सलाह

Date:

योग दिवस के मौके पर देश भर में योग किया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में दिल्ली में ‘दिल्ली की योगशाला’ का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसमें शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को निवेदन किया कि यदि स्कूलों में योग शुरू किया जा सके तो शुरू किया जाए।

इस मौको पर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली स्वस्थ्य होनी चाहिए। दिल्ली का हर व्यक्ति स्वस्थ होना चाहिए। हमारा मकसद है कि हर घर का हर व्यक्ति सुबह उठकर योग करे। सबसे जरूरी यह है कि बच्चों को योग सिखाया जाए।

इस मौके पर उन्होंने अपने योग के अनुभवों को भी सांझा किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने आठवीं कक्षा से योग सीखा था। उनके घर के पास योगाश्र था। दो महीने की छुट्टियों के दौरान कालोनी के बच्चों के साथ उन्होंने भी उसमें दाखिला लिया। उसके बाद अब तक योग मेरे साथ है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के बाद नौकरी के लिए जगह-जगह जाना पड़ा, लेकिन योग हमेशा साथ रहा। कुछ देर छूटा भी, लेकिन बचपन में जो सीखा हुआ था, वो साथ रहा। इसलिए बचपन में अगर योग की आदत डाल देंगे तो जिंदगी भर योग रहेगा। इसलिए बच्चों को योग सिखाया जाए, यह हमारा मकसद है।

उन्होंने कहा कि योगा फ्री ही सिखाया जाना चाहिए। प्रकृति ने भी मह्तवपूर्ण चीजें मुफ्त में ही दी हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दो हजार रुपए का नोट बंद, आपके पास है तो अभी करें यह काम

आरबीआई ने दो हजार रुपए के नोट बंद करने...